High Speed Internet Plan और Slow Downloading का सच्चा रिश्ता!
आपने भी कभी ना कभी 100 Mbps Internet Plan लिया होगा और फिर सोचा होगा – “भाई Downloading speed तो सिर्फ 10-15 Mbps ही क्यों आ रही है?” तो चलिए आज इस confusion का full stop लगाते हैं।
Mbps और MBps में फर्क जानिए – यही है असली गेम!
जो internet providers होते हैं, वो जो speed दिखाते हैं – जैसे 100 Mbps – उसमें ‘b’ होता है small यानी megabits per second. लेकिन जो downloading speed आप अपने mobile या laptop में देखते हैं, वो होती है MBps (with capital ‘B’) यानी megabytes per second.
1 Byte = 8 Bits, और यहीं से चालू होता है गणित!
अब सुनिए असली formula – 1 Byte = 8 Bits. तो जब आप 100 Mbps वाला plan लेते हैं, उसे अगर आप 8 से divide करते हैं, तो निकलता है approx 12.5 MBps. यानी यही होगी आपकी expected downloading speed.
Next Time Plan खरीदो तो ये trick याद रखना!
Next time जब भी आप नया internet plan लेने जाएं, तो जो भी speed लिखा हो उसे /8 कर दो. वही आपकी original downloading speed होगी। और हां, ये कोई scam नहीं है, बस technical और marketing difference का खेल है।